Sunam Daily Activity


मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम की तरफ से आयोजित की गई चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न
मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम की तरफ से आयोजित की गई चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम की तरफ से आयोजित की गई चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट व यात्रा के प्रबंधक सदस्य गौरव जनालिया , प्रवेश अग्रवाल  व मोहित गर्ग ने बताया कि श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा से चार धाम यात्रा निर्विघ्नं संपन हुई व भक्तों पर श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा बरसी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, श्री मेहंदीपुर बालाजी व श्री वृंदावन धाम के भक्तों को दर्शन करवाए गए। सभी धार्मिक स्थानों पर भक्तों ने मिलकर संकीर्तन जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इन धार्मिक स्थानों पर पहली बार आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर कमेटी की तरफ से इन धर्मिक स्थानों के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज को सुनाम के भक्तों द्वारा 3 सवामणी लगवाई गई यह सवामणी प्रसाद भणडारे के रूप सारे भक्तों में वितरित किया गया। भक्तों ने श्री राम नाम का संकीर्तन करके श्री बालाजी महाराज का अमृतमय प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया सदस्यों द्वारा यात्रियों से उनका अनुभव पूछने पर सभी यात्रियों ने कहा कि वह मंदिर कमेटी के इस कदम की सराहना करते हैं व यात्रा के सभी प्रबंधों से हर प्रकार से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि मंदिर कमेटी आने वाले समय में भी ऐसी धार्मिक यात्रा का आयोजन करती रहे ताकि हम समय समय पर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। कमेटी की तरफ से यात्रा में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया गया व यात्रियों द्वारा मंदिर कमेटी को दिए गए हर प्रकार के सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। मंदिर कमेटी की तरफ से विशेष तौर पर सारे मीडिया के साथियों का भी धन्यवाद किया गया जो समय समय पर अपनी खबरों से माध्यम से श्री बालाजी महाराज का प्रचार करते रहते हैं। इस अवसर पर कमल‌ गर्ग, सरदार पाला सिंह, एडवोकेट हेमंत जिंदल, एडवोकेट समीर,सुभाष खटक जालंधर, अनिल गोयल(लीला) बलवान शर्मा, राजू सिंगला, रोहित गर्ग, अर्श शर्मा, अजीतपाल, परमानंद, मदन लाल, सतीश कुमार,कांता देवी,विनोद गोयल, टिंकू वर्मा, सोनिया रानी, प्रवीण बिट्टू,
सहित सैकड़ों भगत मौजूद थे।









.