Sunam Daily Activity


जिला फुटबाल एसोसिएशन की शहीद ऊधम सिंह ओलंपिक स्टेडियम में चल रही 73वीं पंजाब सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप संपन्न
जिला फुटबाल एसोसिएशन की शहीद ऊधम सिंह ओलंपिक स्टेडियम में चल रही 73वीं पंजाब सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप संपन्न

सुनाम ऊधम सिंह वाला : 73वीं पंजाब स्टेट सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नवांशहर की टीम ने जीत दर्ज की है। फाइनल मैच मोगा व नवांशहर के बीच हुआ। इसमें नवांशहर ने पहले दो गोल करके बढ़त हासिल की। नवांशहर की टीम 2-0 से यह मैच जीतकर चैंपियन बनी। ईनाम वितरण मुख्यातिथि राजिदर सिंह राजा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड संगरूर, नगर कौंसिल अध्यक्ष निशान सिंह टोनी व दूसरी कमांडेंट (कमांडो पुलिस) के कमांडर भूपिदर सिंह ने अदा की। राजिदर सिंह राजा ने कहा कि खेलों के जरिए नौजवान बहुत से समाजिक गुणों को ग्रहण करते हैं। उन्होंने जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रुपिदर भारद्वाज, महासचिव रिशीपाल खेरा तथा उनकी टीम को इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए बधाई दी।

नगर कौंसिल अध्यक्ष निशान सिंह टोनी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस चैंपियनशिप को आयोजित करने से लोगों का रूझान दुनिया में सबसे अधिक खेले जाने वाली फुटबाल खेल की तरफ भी बढ़ेगा। भूपिदर सिंह ने कहा कि सुनाम के ओलंपिक स्टेडियम में से बहुत से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा हुए हैं। इससे पहले हुए मैच में विधायक परमिदर सिंह ढींडसा भी पहुंचे। इस मौके मोंटी मदान पार्षद, प्रितपाल काला पार्षद, गुरचरण सिंह चन्ना, यादविदर सिंह निर्माण, परमिदर जार्ज, रविदर गोरखा, बेअंत सिंह, बगीरथ राय गीरा, चंद्र शेखर बीएसएफ, इंस्पेक्टर विजयपाल खेरा, विजय बाली, अशोक शर्मा, जरनैल सिंह बरनाला, मनप्रीत बांसल, वेद होडला, चेयरमैन हकूमत जैन, जगरूप सिंह राठौर, प्यारा लाल कोच संगरूर, हरपाल सिंह बराड़, करनबीर सोनी, यशपाल मंगला, काहनदास, नरेश शर्मा, विक्रम शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों की ट्राफी स्पांसर की। उपकार शर्मा, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, भगवान दास कांसल, पवनजीत हंझरा, जसवंत भम्म, एडवोकेट अर्शदीप, गुरदीप रेलवे, अनुरिध वशिष्ट, सोहन लाल मौजूद थे।









.